Thursday 19 April 2012

बिहार की चौपट शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

बिहार की चौपट शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान -२६ मार्च २०१२ से २५ अप्रैल २०१२

by Raghwendra Singh Kushwaha on Tuesday, February 28, 2012 at 7:45am ·
शैक्षणिक व्यवस्था से ही किसी सरकार के असली नीयत का पता चलता है .बिहार की सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है सरकारी स्कूलों व् कालेजों में पढ़ाई नहीं होने के कारण कुकुरमुत्ता की तरह निजी स्कूल,कॉलेज,कोचिंग और ट्युशन सेंटर बढ़ता जा रहा है.इन संस्थानों की मनमानी की वजह से अभिभावकों एवं छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना परता है.सरकार
के किसी कायदे कानून को नहीं मानते है उलटे सरकार ही इनके आगे पुरी तरह झुक गई है.
प्राथमिक,मध्य,एवं उच्च विद्यालयों में योग्य शिक्षकों का घोर अभाव है. शिक्षकों के वेतन विसंगतियों की वजह से भी शिक्षा पर बुरा असर परा है .शिक्षा परियोजना से कई तरह की लूट की योजनाओं का निर्माण होता है .मध्याह्न भोजन ,पोशाक और साईकिल योजना में भारी लूट -पाट है .
कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी की वजह से कई विभाग बंद पड़े है .राज्य में मेडिकल, इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षण संस्थान न के बराबर है .इसी वजह से मेधावी छात्रों का दूसरे राज्यों में पलायन होता है और निजी कोचिंग और ट्यूशन का बाजार गरम है .मनमानी फीस से लोगों का कचूमर निकल रहा है .
सरकारी शिक्षण संस्थानों का स्तर इतना गिर गया है कि अब यहाँ से कोई चपरासी भी नहीं बन सकता है .समान शिक्षा आयोग को सिफारिशें धुल चाट रही है .२८ वर्षों से विश्वविद्यालयों में छात्र संघों के चुनाव नहीं होने से राज्य में राजनीतिक कौशल वाले नेतृत्व का निर्माण नहीं हो रहा है .स्कूल व कॉलेज के बगल में और हर जगह शराब की खुली बिक्री से युवा पीढ़ी बड़ी तेजी से बर्बादी के कगार पर है .इन सब चीजों कि वजह से बिहार में अराजकता का माहौल बन गया है और राज्य का भविष्य अंधकारमय हो गया है.
तो आइए इन सब चीजों से मुक्ति और अपनी इच्छा और आकांक्षा के अनुरुप गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक व्यवस्था व गौरवशाली बिहार के निर्माण के लिए  छात्र लोजपा द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान  कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लें...

1 comment:

  1. sarkari school to kharb halat hai hi private me bhi keval shoot aur spoken par dhyan diya jata hai.

    ReplyDelete